एक वो भी दिवाली थी, एक ये भी दिवाली है
उजड़ा हुआ है मार्केट, D-MAT हुआ खाली है
ऐसे न कभी अकाउंट, किसी इन्वेस्टर का बुझा हो
मैं तो वो इन्वेस्टर हूँ, जो रस्ते में लुटा हो
क्या Share खरीदे हम, तक़दीर ही काली है
उजड़ा हुआ है मार्केट, D-MAT हुआ खाली है
किसी वक्त अकाउंट पे रहते, पैसे मेरे हजारो
अभी कर्ज चुकाना है लाखो मे, क्या करू मै यारो?
इस मार्केट का क्या कहना, रीत इसकि निराली है
उजड़ा हुआ है मार्केट, D-MAT हुआ खाली है
इस रात कोई देखे मार्केट के नज़ारों को
शरमाते हैं ये इन्वेस्टर, स्क्रिप्ट के तारों को
इस मार्केट की नही गलति, स्क्रिप्ट ने दि गाली है
उजड़ा हुआ है मार्केट, D-MAT हुआ खाली है
सचिन मेंडिस
No comments:
Post a Comment